गंगापार, मई 7 -- चार दिन से लापता किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। इसके चलते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। थरवई थाना क्षेत्र के सिताऊकापुरा गांव निवासी 13 वर्षीय आर्यन मिश्रा श्लोक जो छठवीं कक्षा का छात्र है। रविवार को दोपहर में गारापुर बाजार गया था। वहां से वह गायब हो गया। परिजनों की तहरीर पर थरवई पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है। अभी तक किशोर का कोई पता नहीं चल सका। किशोर के पिता देवी प्रसाद मिश्रा का 14 वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है। इकलौता बेटा होने के कारण मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया। थरवई निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि टीम का गठन किया गया है। वह आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज निकाल कर जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...