गोरखपुर, नवम्बर 27 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टीदार की शादी में जाने के लिए निकले बेलीपार इलाके के सेवई निवासी रामकृपाल पाल (55) का शव चार दिन बाद बुधवार को गीडा के डेहरा गांव के पास झाड़ी में मिला। बेटों ने आशंका जाहिर किया कि हत्या के बाद शव को लाकर फेंका गया है। हालांकि, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को रामकृपाल सब्जी खरीदकर घर लौटे थे। शाम करीब छह बजे वे गीडा थाना क्षेत्र के मामापार में रह रहे अपने पाटीदार राजाराम पाल की बेटी की शादी में शामिल होने निकले थे। लेकिन वे न तो शादी समारोह में पहुंचे और न ही देर रात घर लौटे। अगले चार दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला। परिजन लगातार उनकी खोज करते रहे। मोबाइल फोन भी बंद होने से चिंता और बढ़ गई। ब...