जौनपुर, जनवरी 25 -- सरायमीर, आजमगढ़। क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव में लगाये गए निजी कंपनी के मोबाइल टावार से नेटवर्क न मिलने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। मोबाइल धारकों का अपने नाते-रिश्तेदारों से संपर्क कट गया है, संबंधितों से बात नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के हजारों लोग चार दिन से परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्होंने कई बार कस्टमर केयर नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई, फिर भी समाधान नहीं हुआ। टावर में तकनीकी खराबी की वजह से मोबाइल का नेटवर्क छोड़ दे रहा है। कभी नेटवर्क आता है तो सर्वर डाउन हो जा रहा है। परिवार के लोगों से बात न होने पर विदेशों में रह रहे लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...