नई दिल्ली, जुलाई 21 -- बिहार में एक बुजुर्ग मां-बाप पर उनके अपने ही बेटों ने जुल्म की इंतहा कर दी है। आखिरकार जब बुजुर्ग दंपत्ति के सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने बेहद ही आत्मघाती कदम उठा लिया। ममामला पटना का है। पटना से सटे बाढ़ में अलखनाथ घाट पर बेटे की कथित प्रताड़ना से तंग आकर चार दिनों से भूखे नालंदा निवासी वृद्ध दंपती ने गंगा की तेज धार में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को तो बचा लिया, लेकिन उनकी पत्नी का पता नहीं चला। नालंदा जिले के सिलाव थाना अंतर्गत भानु बीघा गांव निवासी धीरज चौधरी के दो पुत्र हैं। धीरज का आरोप है कि उनकी जमीन बेटों ने बेच दी और उन्हें खाने के लिए भी नहीं दिया जा रहा था। आजिज आकर पत्नी संग बाढ़ आए और रविवार की सुबह गंगा में कूद गए। यह भी पढ़ें- संभल कर रहें! बिहार में बादल गरजेंगे भी और बरसेंगे भ...