वाराणसी, सितम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बागपुर गांव के बंद मकान में बुधवार को चार-पांच दिन पुराना एक महिला का शव मिला। मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। वहीं, बेटे ने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया है। ये मामला बरदह थाना क्षेत्र के बागपुर गांव का है। 35 वर्षीया इंदू प्रजापति पत्नी महेश प्रजापति का घर गांव के बाहर है। उसका पति से विवाद चलता था। उनके दो बेटे हैं। एक ननिहाल में दूसरा बुआ के घर रहता है। इंदू प्रजापति ठेकमा सीएचसी के पास एक समूह की कैंटीन में काम करती थी। चार-पांच दिन पहले पति उससे मिलने के लिए कैंटीन गया था। इसके बाद वह पति के साथ घर आई थी। करीब चार दिन से घर में बाहर से ताला लगा...