हमीरपुर, नवम्बर 24 -- मौदहा, संवाददाता। पारिवारिक चाची की हत्या करने वाला भतीजा चौथे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इससे मृतका के परिजनों व ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। हालांकि गांव में पुलिस की लगातार आवाजाही बनी हुई है। पुलिस की टीमें हत्यारे की तलाश में दिन रात लगी हुई है। क्षेत्र के ग्राम करहिया में 20 नवंबर की सुबह दिनदहाड़े 62 वर्षीय कल्ली पत्नी मेड़ेलाल की उसके भतीजे ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी धर्मेंद्र पुत्र शिवलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी न होने से मृतका के परिजनों में दहशत व्याप्त है। गांव में पुलिस की लगातार आवाजाही बनी हुई है। इस मामले म...