आजमगढ़, जनवरी 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। मौसम ने करवट बदलते ही चार दिन से निकल रही चटख धूप से दिन का पारा चढ़ गया है। जबकि पछुआ हवाओं के चलने से रात में गलन अभी बरकरार है। शाम होते ही लोग ठंड से ठिठुरने लग रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ गया, जबकि न्यूनतम तापमार स्थिर रहा। पिछले एक पखवारा से आसमान में बादलों के मडराने और बूंदाबादी के चलते मौसम पर ग्रहण कर लग गया था। बादलों की ओट से सूरज का लूका छिपी का खेल चल रहा था। बर्फीली हवाएं और कोहरे के चलते पूरा जिला ठंड की चपेट में आ गया था। हालात यह रहा कि फुहारों की तरह ओस की बूंदें आसमान से टपक रही थी। इधर एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। जिससे चार दिनों से जिले में चटख धूप निकल रही है। धूप निकलने से लोगों को गलन से काफी राहत मिली। स्वेटर, जैकेट पहनकर धूप में बैठना लोगों के लिए मुश्क...