मिर्जापुर, अगस्त 30 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ड्रमंडगंज क्षेत्र के लहुरियादह और भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बीते बुधवार से नल से पेयजल आपूर्ति ठप है। बिजली की लो वोल्टेज समस्या के कारण सीडब्ल्यूआर से जलापूर्ति प्रभावित है। पानी न मिलने से ग्रामीण झरने और बंधी से पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चार दिनों से नल से पानी न आने से भारी परेशानी हो रही है। बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं जल निगम के अवर अभियंता अरुण प्रभाकर ने कहा कि बिजली समस्या दूर होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने पेयजल संकट पर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...