गंगापार, जुलाई 11 -- बरसात में चार दिन से ट्रांसफार्मर ध्वस्त होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सूचना के बावजूद ट्रांसफार्मर न बदले जाने से विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर उपभोक्ताओं में गुस्सा है। मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित मड़ौला गांव का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले चार दिनों से खराब है। गांव के विनोद सिंह, पंकज सिंह, रोहित कुमार तिवारी, राजा मिश्रा, बबलू शर्मा, विरेंद्र शर्मा आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि ध्वस्त ट्रांसफॉर्मर की शिकायत के बावजूद चार दिन से ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका, जिससे बरसात के मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...