आजमगढ़, मई 12 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बरदह क्षेत्र के पिलखुआ गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर चार दिन से जला पड़ा है। जिससे करीब दो सौ घरों में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली न रहने से घरों में गर्मी के चलते बूढे़,बच्चे, महिलाएं सभी परेशान है। बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद विभाग ध्यान नही दे रहे है। बरदह क्षेत्र के पिलखुआ गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया है। जिससे करीब दो सौ घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। बीते शुक्रवार को ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर जल गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना बिजली विभाग को दी, लेकिन अभी तक जला ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर नही लगाया गया। बिजली न रहने से विद्युत चालित मशीन पूरी तरह से बंद है। लोग पानी आदि के लिए परेशान रहे है। उधर घरों में गर्मी के चलते बच्चे,बू...