हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को दमकल विभाग के नए फायर स्टेशन का शुभारंभ हुआ। शुरुआती स्तर पर नए फायर स्टेशन पर एक बड़े अग्निशमन वाहन और पांच फायर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। फायर स्टेशन का शुभारंभ होने के बाद बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र के करीब 200 उद्योगों को बड़ी राहत मिली है। बीते पांच सालों से उद्यमी क्षेत्र में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग कर रहे थे। शनिवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान, नगर पालिक शिवालिक नगर के पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों ने संयुक्त रूप से दमकल विभाग ने नए फायर स्टेशन का शुभारंभ किया। पूर्व में क्षेत्र में स्थापित उद्योगों और अन्य स्थानों पर अग्निकांड होने के बाद सिडकुल ...