आगरा, अप्रैल 24 -- नगर निगम परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे बसपा पार्षदों का आंदोलन गुरुवार को चौथे दिन नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आश्वासन पर समाप्त हो गया। नगर आयुक्त ने आंदोलनरत पार्षदों की मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर बसपा पार्षद पिछले चार दिन से नगर निगम परिसर में धरना दे रहे थे। बुधवार को अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने आंदोलनकारी पार्षदों से मिलकर धरने को समाप्त करने की अपील की थी। लेकिन पार्षदों का कहना था जब तक नगर आयुक्त धरना स्थल पर आकर उनसे बात नहीं करेंगे आंदोलन समाप्त नहीं होगा। गुरुवार को अपर नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों की नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से उनके कक्ष में मुलाकात कराई। पार्षदों से ज्ञापन लेकर उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन नगर आयुक्त ने दिया। इसके ब...