मिर्जापुर, फरवरी 21 -- ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव निवासी भाईलाल कोरी ने गुरुवार शाम को थाने में तहरीर देकर गायब बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। तहरीर में भाईलाल ने बताया कि 15 वर्षीया बेटी खुशी बीते 16 फरवरी को घर से आधार कार्ड बनवाने के लिए गई, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी बेटी घर नहीं लौटी। बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मामला दर्ज कर गायब किशोरी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...