सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- भदैया, संवाददाता। भदैया क्षेत्र के अभियाखुर्द, रामपुर और आसपास के गांवों में चार दिन से बिजली गुल है। गांव के पश्चिम छोर पर भट्ठे के पास लगा 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले हफ्ते जल गया, लेकिन बिजली विभाग अब तक नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा पाया। करीब 50 घरों की बिजली सप्लाई ठप है, जबकि दो नलकूप भी काम करना बंद कर चुके हैं। नतीजा लोगों को पानी भरने, मोबाइल और इनवर्टर चार्ज करने जैसी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीण रवीन्द्र कुमार, अमरनाथ, दुर्गा प्रसाद और सहजराम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 'सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है, लेकिन हमारे गांव में चार दिन से अंधेरा पसरा है।' लो वोल्टेज और ट्रांसफॉर्मर खराबी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। अवर अभियंता एस.के. वर्म...