मैनपुरी, मार्च 26 -- वित्तीय वर्ष अगले चार दिन में खत्म हो जाएगा। आबकारी विभाग नए वित्तीय वर्ष में नए लक्ष्य की पूर्ति के लिए काम शुरू कर देगा। आबकारी विभाग ने मैनपुरी में नए वित्तीय वर्ष के लिए 335 दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी करा ली है। ऐसे में जो पुरानी दुकानें अभी चल रही हैं वहां ऑफर शुरू हो गए हैं। स्टॉक को निल करने का काम किया जा रहा है। रम की बोतल पर 130 रुपये का ऑफर है। देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर कम कीमत पर शराब खरीदने वालों की भीड़ लग रही है। आबकारी विभाग ने इस बार ऑनलाइन 335 दुकानों का आवंटन एक ही दिन में करने में रिकार्ड बनाया। जो दुकानें नई आवंटित हुई हैं उन दुकानों के संचालक एक अप्रैल से अपनी दुकानें शुरू करेंगे। इस बार देशी शराब की दुकानों का आवंटन अलग हुआ है तथा अंग्रेजी और बीयर की बिक्री एक ही दुकान पर होगी। ...