अयोध्या, नवम्बर 3 -- मवई, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सिपहिया के जंगल में सोमवार को एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नाले से बरामद हुआ। मृतक की पहचान ग्राम रानेपुर निवासी माताफेर चौहान उम्र करीब 70 वर्ष पुत्र राम प्रयाग के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माताफेर चौहान 31 अक्तूबर को घर से निकले थे। परिजनों को लगा कि वे शौच के लिए गए होंगे, लेकिन देर रात्रि तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू की। जब चार दिन तक कोई पता नहीं चला तो रविवार को परिजनों ने थाने में सूचना दी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि सिपहिया जंगल के नाले में एक शव पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि वृद्ध के दोनों पैर पानी में थे जबकि शरीर का ऊपरी हिस्सा बाहर था। कान से खून निकल रहा था, जिसे पुल...