रामपुर, अगस्त 15 -- रामपुर। बर्ड फ्लू की वजह से चार दिन में 80 हजार से अधिक मुर्गियां मर चुकी हैं। इसमें पोल्ट्री फार्म वालों को काफी नुकसान पहुंचा है। एक मुर्गी की सामान्य कीमत 100 रुपये के करीब रहती है। इस प्रकार जिले में पोल्ट्री फार्म के मालिकों को चार दिन में करीब एक करोड़ का नुकसान पहुंचा है। बिलासपुर के सीहोर में पहले दिन 15 हजार के करीब मुर्गियां मरी थीं। जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पोल्ट्री फार्म से बाकी मुर्गियों को भी नष्ट कराने की कार्रवाई हुई। यहां 35 हजार से अधिक मुर्गियां मारी जा चुकी हैं। इसी प्रकार चंदेन गांव में 16 हजार से अधिक मुर्गियों को नष्ट करा दिया गया। मिलकखानम के डिलारी गांव में दो पोल्ट्री फार्म से 20 हजार से अधिक मुर्गियां मर चुकी हैं। मुस्तफा खुर्द के एक पोल्ट्री फार्म से नौ हजार मुर्गियां मर गईं।...