शाहजहांपुर, मई 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर नकेल कसने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान 14 से 17 मई तक जिले भर में कुल 18 खाद्य उत्पादों के नमूने भरकर जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे गए हैं। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय एवं अभिहीत अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि अभियान में सबसे अधिक पनीर, आइसक्रीम, पिज्जा ग्रेवी, बेसन, रिफाइंड तेल, समोसा व उसकी सामग्री, शहद, घी और धनिया जैसे उत्पादों की सैंपलिंग की गई। 14 मई को पनीर के दो, पिज्जा ग्रेवी, बेसन और शहद के एक-एक नमूने भरे गए। 15 मई को घी और चौपाटी आइसक्रीम, 16 मई को आइसक्रीम राजभोग, समोसा, समोसा भरावन, रिफाइंड पामोलीन तेल, मैदा, चौपाटी आइसक्रीम और धनिया के नमूने लिए गए। 17 मई को आ...