बिहारशरीफ, जनवरी 9 -- चार दिन में 14 हजार किसानों का किया गया निबंधन शेखपुरा, निज संवाददाता। किसानों की सुविधा और पंजीकरण की प्रक्रिया को गति देने के लिए जिले में छह से नौ जनवरी तक विशेष अभियान चलाया गया। चार दिवसीय अभियान के दौरान पंचायतों में शिविर लगाकर कुल 13,994 कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए डिजिटल आईडी अनिवार्य होगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ अन्य योजनाओं का निर्बाध लाभ प्राप्त करने के लिए किसान आईडी आवश्यक है। डिजिटल डेटाबेस तैयार होने से बिचौलियों की भूमिका पर लगाम लगा लगेगी। वास्तविक लाभार्थियों की पहचान आसान होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...