हापुड़, दिसम्बर 28 -- जनपद हापुड़ में 273 ग्राम पंचायत है। इनमें पांच साल पहले 7 लाख 47 हजार 567 मतदाताओं की संख्या थी, लेकिन पिछले चार माह से सभी ग्राम पंचायतों में बीएलओ ने घर-घर जाकर पुनरीक्षण का कार्य पूरा किया है। इसमें पुनरीक्षण का कार्य पूरा होने पर अब 11525 मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में अब मतदाताओं से दावे और आपत्ति के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। चार दिन में अब तक 1145 मतदाताओं ने दावे और आपत्ति पेश की हैं। बता दें, कि जनपद हापुड़ में 273 ग्राम पंचायत है। इसमें हापुड़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा 93, सिंभावली में 65, गढ़मुक्तेश्वर में 60 और धौलाना में 55 ग्राम पंचायत है। इन सभी ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चार माह पहले पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया था। जिसमें बीएलओ को घर-घर जाकर डूप्लीकेट वोटर का मतदाता सूची से नाम हट...