गंगापार, दिसम्बर 1 -- विकासखंड प्रतापपुर के मोहिउद्दीनपुर गांव में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी पूर्णिमा सिंह को जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने गोवंश आश्रय स्थल अलावलपुर में देखरेख के अभाव में गोवंशों के बेहद कमजोर होने, गोशाला में हरा चारा, साइलेज व चूनी चोकर आदि नहीं पाए जाने के आरोप में 24 नवंबर को निलंबित कर दिया था। जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी पूर्णिमा सिंह का कहना है कि वह मात्र कुछ दिन पहले ही गांव में गांव का चार्ज संभाली थीं। ऐसे में उनके द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरती गई थी। बल्कि उन्होंने अपने पैसे से पशुओं को चूनी चोकर खरीद कर व्यवस्था की थी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निलंबन की सूचना मिलते ही वह परेशान हो उठी और 28 नवंबर को शिकायती पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर डीपीआरओ रविशं...