अल्मोड़ा, सितम्बर 20 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में ढाई हजार से भी अधिक छात्रों ने अब तक प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं किया है। ऐसे छात्रों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करने के लिए चार दिन का समय दिया गया है। प्रवेश शुल्क जमा नहीं करने पर छात्रों को चुनाव में वोट देने का मौका नहीं मिल पाएगा। एसएसजे विवि में स्नातक तीसरे और पांचवे सेमेस्टर में 19491 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से करीब ढाई हजार छात्र-छात्राओं ने अब तक प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं किया है। शासन की ओर से स्नातक तीसरे, पांचवे और स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क जमा करने के लिए तिथि बढ़ाई गई है और छात्रों को प्रवेश शुल्क जमा करने का अंतिम अवसर दिया गया है। समर्थ टीम के मुताबिक 23 सितम्बर तक छात्र-छात्राएं प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकते हैं, लेकिन अगर वह प्रवेश शु...