भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर रेंज के तीनों जिलों में चार दिन में कुल 264 की गिरफ्तारी हुई। कुल गिरफ्तारी में कांड के आरोपियों की संख्या 122 थी जबकि वारंटियों की संख्या 138 रही। कुर्की में चार की गिरफ्तारी की गई। रेंज आईजी विवेक कुमार के निर्देश पर 16 से 19 जून तक विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इन चार दिनों में भागलपुर जिले में सर्वाधिक 114 गिरफ्तारी हुई। बांका जिले में 100 और नवगछिया पुलिस जिले में 50 की गिरफ्तारी हुई। इसी दौरान तीनों जिलों में कुल 1152 वारंट/इश्तेहार और कुर्की वारंट का भी तामिला कराया गया। भागलपुर जिले में सर्वाधिक 603 वारंट का निष्पादन हुआ जिनमें 577 गिरफ्तारी वारंट, 24 इश्तेहार और दो कुर्की वारंट का तामिला कराया गया। बांका जिले में 388 वारंट का निष्पादन किया गया जिनमें 235 गिरफ्तारी वारंट, 44 इश्...