देवरिया, जुलाई 7 -- पथरदेवा,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बघौचघाट-मलसी मार्ग पर रामपुर बेलम्हां मोड़ डेंजर टर्न बन गया है। बीते चार दिन में इस मोड़ पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। 03 जुलाई को बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बेलम्हां के रहने वाले हमीद खां (उम्र 48 वर्ष) पुत्र सहाबिल बाइक से मलसी से अपने घर जा रहे थे। तभी मीना बाजार के नजदीक रामपुर बेलम्हां गांव के मोड़ पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हमीद की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के एक दिन बाद गुरूवार को तरकुलवा थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी समसुद्दीन बाइक से मृतक हमीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने बेलम्हां गए थे। वापस लौटने के दौरान उसी मोड़ पर समसुद्दीन को एक बाइक सवार...