मेरठ, जुलाई 1 -- ईरान-इजरायल के बीच युद्ध विराम के साथ ही चार दिन में सोने की कीमत में 4000 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट आई है। सर्राफा व्यापारियों की माने तो सोने की खरीदारी का सही समय है। अब सोने की कीमत में और अधिक गिरावट की उम्मीद नहीं है। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के साथ ही सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत को पास कर गई थी। एमसीएस पर सोने की कीमत 100276 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 95,200 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंची। सोने की कीमत में चार दिन में ही चार हजार रुपये तक की आई गिरावट ने सर्राफा व्यापारियों के साथ ही ग्राहकों के चेहरे पर रौनक लौटा दी। सर्राफा व्यापारी आशुतोष अग्रवाल की माने तो ईरान-इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने से जिस तरीके से सोने की कीमत तेजी से बढ़ी थी। युद्घ बंद होने से सोने की कीमत में गिरावट...