प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। त्योहारी सीजन में सेहत के प्रति छोटी सी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है क्योंकि लगातार छुट्टी के कारण एसआरएन, बेली और कॉल्विन अस्पताल की ओपीडी में दवाएं मिलना मुश्किल होगा। इस बीच इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर में ही उपचार संभव होगा। बुधवार को मातृनवमी पर अस्पतालों की ओपीडी बंद रही। वहीं गुरुवार को दशहरा के कारण भी ओपीडी बंद रहेगी। शुक्रवार को ओपीडी खुलेगी लेकिन शनिवार को दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी संचालित होगी। उसके बाद रविवार को ओपीडी बंद रहेगी। यानी चार दिनों में डेढ़ दिन ही मरीजों का ओपीडी में उपचार हो सकेगा। बुधवार को एसआरएन के ट्रामा सेंटर में मरीजों की कतार लगी रही। दुर्घटना से संबंधित मरीजों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया लेकिन ज्यादातर मरीजों को इमरजेंसी मेडिसिन, हृदय रोग, स्त्री एंव प्रसूति...