बरेली, मई 31 -- वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के सत्यापन में हीलाहवाली को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई। चार दिन में लाभार्थियों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही आंवला एसडीएम को अपात्र लाभार्थियों के प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशन के लाभार्थियों के सात्यापन की समीक्षा की। डीएम ने सभी एसडीएम और बीडीओ को पेंशन लाभार्थियों के सत्यापन को गंभीरता के साथ चार दिन में पूरा कराने के निर्देश दिए। डीएम अविनाश सिंह ने सत्यापन की गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सत्यापन में लाभार्थियों के पात्र-अपात्र की स्पष्ट आख्या देने को कहा। आंवला में अपात्रों को विधवा पेंशन देने संबंधी मामले को लेकर डीएम ने एसडीएम को जल्दी से जल्दी जांच पूरी कर दोषियों...