बरेली, जून 19 -- बारिश के चलते पारा लुढ़क गया है और गर्मी-उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने चार दिन तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। 22 जून तक बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। बारिश के चलते दिन के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक की गिरावट होने की संभावना है। वहीं, रात में भी हल्की बारिश हुई। बुधवार को भी पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे। धूप नहीं निकली लेकिन उमस से लोग परेशान रहे। दोपहर में उमस का असर अधिक रहा। देर रात हुई बारिश के चलते तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 23 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जून माह में अभी तक करीब 200 मिमी बारिश हो चुकी है। जून माह में औसतन 119 मिमी बारिश ही होती है। इस तरह औसत से करीब 80 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। दिन में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो स...