संभल, मई 12 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नाई वाली मढ़ैया में चार दिन पहले बिहार के युवक का शव खेत में दबा मिला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव का वीडियोग्राफी कराकर डबल पैनल से पोस्टमार्टम कराया और मुरादाबाद में अंतिम संस्कार कराया। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है। हालांकि महिला समेत दो लोगों पर पुलिस का शक गया है। पुलिस उन्हें पकड़कर पूछताछ करने के प्रयास में जुटी है। थानाक्षेत्र के गांव नाई वाली मढ़ैया निवासी जितेश गाजियाबाद में मजदूरी करता है। वहीं बिहार निवासी गूगल भगत भी परिवार के साथ रहता था। सात दिन पहले जितेश गूगल भगत की पत्नी और बच्चों को लेकर गांव आ गया था। गूगल भगत भी बच्चों व पत्नी को तलाश करते हुए नाई वाली मढ़ैया गांव पहुंचा था और परिवार के साथ...