लखनऊ, जुलाई 2 -- केजीएमयू प्रशासन चोरों से हार गया है। बीते वर्ष लारी कॉर्डियोलॉजी से इन्फ्यूजन पंप चोरी हो गए थे। अब कुलपति आवास से लाखों रुपए कीमत का चंदन का पेड चोर काट ले गए। तीन से चार दिन बीतने के बाद भी चोर पकड़ से दूर है। सितंबर 2024 में लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में 40 लाख रुपए के इन्फ्यूजन पंप चोरी हो गए थे। चोर विभाग के अंदर से एक-एक कर इन्फ्यूजन पंप चोरी कर ले गए। जीवनरक्षक उपकरण विभाग के भीतर से चोरी चले गए। इसकी भनक जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं लगी। लाखों रुपए के सीसीटीवी कैमरे में भी चोर कैद नहीं हो सके। पुलिस में शिकायत व विभागीय जांच कमेटी अभी तक चोरों का पता नहीं लग पाई है। पुलिस की तफ्तीश सुस्त अब चोरों ने केजीएमयू की मुखिया के आवास से चंदन का कीमती पेड़ काट ले गए। जबकि कुलपति आवास बेहद संवदेनशील है। बड़ी संख्या में सुरक्...