रामपुर, अगस्त 5 -- रामपुर। सवान के अंतिम सोमवार में जलाभिषेक के बाद चार दिन से हाइवे पर लगी पाबंदी हटा दी गई है। पाबंदी हटते ही सड़कों पर वाहन दौड़ने लगे। उधर,रविवार रात में पुलिस अधिकारियों ने हाइवे पर डायवर्जन का निरीक्षण भी किया था। सावन माह में चार सोमवार पर काफी संख्या में कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। कांवड़ियों के कारण हर सोमवार से पहले हाइवे पर रूट डायवर्जन किया गया था। शुक्रवार से सोमवार तक डायवर्जन लागू रहा। सावन के अंतिम सोमवार पर गुरूवार से ही डायवर्जन किया गया था। शहर में भी रविवार को सभी तरह के वाहन रोके गए थे। अब अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक के बाद वाहनों का संचालन शुरू हो गया। यातायात प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि हाइवे पर लगी पाबंदी हटा दी गई है। वाहनों का संचालन शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...