चंदौली, जनवरी 20 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ कस्बा स्थित कुएं में मंगलवार की सुबह 30 वर्षीय टेक्निशियन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। टेक्निशियन चार दिन से लापता था। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन करने में जुटी थी। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भदारीकला गांव निवासी अतुल तिवारी क्षेत्र के चकचोईयां स्थित रिलायंस बायोगैस प्लांट में टेक्निशियन था। वह बीते शनिवार की शाम ड्यूटी से नौगढ़ कस्बा स्थित किराये के मकान पर पहुंचा। वहीं रविवार को प्लांट पर नहीं पहुंचने पर विभाग के कर्मचारी खोजबीन करने लगे। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर ठेकेदार ने नौगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी थी। वहीं मंगलवार की सुबह कस्बा स्थित कुएं में टेक्...