गया, सितम्बर 18 -- मोरहर नदी में डूबे युवक का शव गुरुवार को बरामद हुआ। बरमा गांव निवासी झागू मंडल का 20 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार रविवार को स्नान करने गया था, जहां गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद एसडीआरएफ टीम ने दो दिनों तक तलाशी ली, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार को उसका शव घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर बाबा बैजुधाम के पास मिला। सूचना पर गुरुआ थाने की पुलिस और परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा। शव गांव आने पर मातम छा गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...