मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चार दिन बाद महापर्व है, पर कई छठ घाट पानी में डूबे हैं। बूढ़ी गंडक से लेकर तालाबों तक कमोबेश एक जैसी हालत है। खासकर आश्रम घाट पर पूजा होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। कुछ घाटों पर व्रतियों के लिए भी जगह कम पड़ सकती है। घाटों के आसपास रहने वाले लोगों के मुताबिक इस बार देर से बारिश होने और अक्टूबर में ही महापर्व के कारण यह स्थिति बनी है। पानी काफी धीरे-धीरे उतर रहा है। इन परिस्थितियों के बीच प्रशासनिक तैयारी में भी परेशानी होगी। चेजिंग रूम, वाच टावर, कंट्रोल रूम आदि के लिए जगह की दिक्कत होगी। इसके अलावा जलस्तर कम होने के बाद संबंधित जगहों पर दलदल को समय पर दुरुस्त करना भी कठिन चुनौती होगी। बता दें कि निगम के स्तर से साल 28 छठ घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। इनमें ब्रह्मपुरा पोखर, परिव...