भागलपुर, जुलाई 11 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित रहने वाले व्यवसायी प्रदीप कुमार साह का चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर अब परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि व्यवसायी के लापता होने को चार दिन बीत गया है। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। परिजनों को इस बात का भय बना है कि उसके साथ कोई अनहोनी घटना न हो गया हो। उधर, व्यवसायी के परिजन गुरुवार को एसएसपी से मिलने भी पहुंचे, लेकिन उनसे किसी कारणवश उनलोगों की मुलाकात नहीं हो पायी। बता दे कि सोमवार से ही व्यवसायी प्रदीप कुमार साह (46) लापता हैं। जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...