फतेहपुर, मई 9 -- फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से चंद कदम की दूरी पर रविवार देर रात हुई कार लूट की घटना में चार दिन बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली है। खुलासे में थाने की दो टीमों के साथ लगी इंटेलीजेंस, एसओजी और सर्विलांस टीमें भी खाक छान रहीं हैं। 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद भी एक अदद सुराग पुलिस टीमें नहीं तलाश पाई हैं। अब एक टीम कानपुर सहित पड़ोसी जनपदों तक बदमाश को तलाश कर रही है। कुछ खास हासिल न होने पर पुलिस टीमों ने फिर से जीरो से जांच शुरु की है। बता दें कि प्रयागराज के आसेपुर मजरे सैदपुर थाना हंडिया निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार रविवार देर रात करीब 11 बजे अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर कार से रात करीब 11 बजे प्रयागराज जा रहे थे। थरियांव के पश्चिमी बाईपास पर पीछे से आये कार सवार बदमाशों ने गाड़ी रुकवा ...