सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतपुर, संवाददाता। अटरिया स्थित हाइवे पर ट्रक चालक व ड्राइवर की पिटाई कर लूट करने बदमाश चार दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। अटरिया पुलिस अब तक घटनास्थल के आसपास के 30 से अधिक फुटेज खंगाल चुकी है। फुटेज में कुछ संदिग्ध कैद नजर आए हैं। पुलिस के मुताबिक लूटपाट में चार से अधिक बदमाश शामिल हो सकते हैं। बदमाशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। ड्राइवर श्याम सुंदर गुप्ता ने अटरिया थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि क्लीनर शकील के साथ डीसीएम पर कश्मीर से सेब लादकर मऊ जा रहे थे। शुक्रवार तड़के वह अटरिया स्थित हाइवे पर पहुंचे ही थे तभी ट्रक का अगला टायर पंचर हो गया था। श्याम सुंदर ने किसी तरह डीसीएम सड़क किनारे कर वह शकील गाड़ी में ही सो गये थे। सुबह करीब चार बजे चार बदमाश डीसीएम का शीशा तोड़कर भीतर घुस आए थ...