बिजनौर, जून 2 -- गंगा बैराज पर गंगा में डूबे कृष्णपद का चार दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। पीएसी के गोताखोर युवक की तलाश रही है। बुधवार को करीब चार बजे कोतवाली शहर के गांव चंदपुरा नौआबाद निवासी कृष्णपद पटवारी पुत्र गोविंद गंगा में नहाने के दौरान डूब गया था। ग्रामीणों ने उसे गंगा में तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला था। चार दिन बीतने के बाद भी कृष्णपद का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजन ग्रामीणों व पीएसी के गोताखोरों की मदद से कृष्णपद को तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...