चतरा, अक्टूबर 6 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी निवासी सोनू शर्मा का चार दिनों के बाद भी कोई सुराग नही मिल पाया है। परिजन व उनके चाहने वाले रविवार को दिन भर हदहदवा नदी व आसपास के इलाके में खाख छानते रहे, लेकिन सोनू का कहीं अता पता नही चला। इधर चार दिन बाद भी एनडीआरएफ की टीम नहीं आई, जिससे परिजनों ने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की है। प्रसासनिक स्तर पर कोई मदद नही मिल पाने से परिजन हतास हैं। इधर सोनू के परिजनों ने चार दिनों से शोक में जैसे-तैसे अपनी जिंदगी को काट रहे है। तीन दिनों तक गोताखोरो के भी प्रयास विफल रहे। मालुम हो कि एक अक्टूबर को इटखोरी गांव निवासी सोनु शर्मा बक्सा नदी के स्पेल को पार करते समय फिसल कर नदी में गिर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...