मथुरा, नवम्बर 4 -- जनपद के थाना मगोर्रा अंतर्गत 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उसकी तलाश में एसओजी, स्वाट समेत करीब आधा दर्जन टीमें लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं लगा सकी हैं। इस मामले को लेकर गांव में राजनैतिक सरगरमी तेज है। विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाकर सहयोग की बात की। बताते चलें कि शनिवार दोपहर गांव के बाहर 12 वर्षीय किशोरी कपड़े धो रही थी, तभी वहां रुके बाइक सवार दो युवकों में से एक ने उतर कर नाबालिग से पानी पीने के बाद उसे जबरन पास ही कोठरी में ले जा कर दुष्कर्म किया था। सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार समेत अधीनस्थों ने मौका मुआयना किया। एसएसी ने खुलासे को आधा दर्जन टीमें लगाई हैं। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचने को ...