अल्मोड़ा, मई 2 -- कांडा। शिक्षक के तबादले के बाद तीन दिन स्कूल में बच्चे नहीं पहुंचे। शुक्रवार को पौने दस बजे बाद बच्चों ने आना शुरू किया, जबकि स्कूल साढ़े सात बजे खुल जाता है। इस तरह की अराजकता पर ग्राम प्रधान समेत क्षेत्र के लोगों ने रोष जताया है। उन्होंने सीएमसी अध्यक्ष, पीटीए अध्यक्ष व स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक शुरू कर दी है। इस मामले का जिलाधिकारी ने भी संज्ञान लिया है। ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। साथ ही जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...