गोपालगंज, जून 6 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के रकबा खाप गांव में चार दिन पहले मंगलवार को एक युवक के साथ हुई मारपीट की घटना की प्राथमिकी थाने में शुक्रवार को दर्ज की गई। पीड़ित पिंटू चौहान ने गंभीर रूप से घायल होने के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज कराया। जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब हुआ। दर्ज प्राथमिकी में पिंटू चौहान ने गांव के ही लंपू कुमार और विकेश कुमार को नामजद आरोपित किया है। उसने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा गया। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। जिससे आवेदन देने में देरी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...