बिजनौर, मार्च 15 -- बिजनौर। दोस्त के साथ गंगा में नहाने के दौरान डूबे छात्र का शव चार दिन बाद मिला है। पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे छात्र को तलाश कर रही थी। परिजनों ने दोस्त पर छात्र के साथ अनहोनी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली शहर में हंगामा किया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी विकास शर्मा नगीना रोड पर शहर कोतवाली के पास रहते है और पालिका परिषद बिजनौर में संविदा पर नलकूप आपरेटर हैं। उनका इकलौता पुत्र आदित्य शर्मा उर्फ निशांत इंटरमीडिएट का छात्र था। 12 मार्च को आदित्य शर्मा उर्फ निशांत अपने गांव स्वाहेड़ी निवासी दोस्त दक्ष के साथ रावली तटबंध पर गंगा में नहाने गया था। बताया जाता है कि नहाते समय आदित्य और दक्ष गहरे पानी में डूब गए। दक्ष किसी तरह तैरकर निकल गया था, लेकिन आदित्य ...