अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- अल्मोड़ा। जिले में चार दिन बाद बैंक खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार, रविवार और सोमवार को अवकाश होने से बैंक बंद रहे थे। पांच दिवसीय कार्यदिवस लागू करने की मांग के लिए मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इससे एक ओर जिले में पांच करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। वहीं, लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। बुधवार को चार दिन बाद बैंक खुले तो लोगों को राहत मिली। सुबह से ही एसबीआई, पीएनबी सहित अन्य बैंकों में लोग जरूरी का करवाने के लिए पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...