प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रजिस्ट्री पोर्टल शिफ्ट करने के लिए चार दिन तक बैनामों को रोका गया था। बुधवार को रजिस्ट्री ऑफिस खुले लेकिन सर्वर ने ऐसा दगा दिया कि लोग मायूस ही लौटे। आमतौर पर 35 से 40 तक रजिस्ट्री कराने वाली तहसीलों में अधिकतम 12 रजिस्ट्री ही हो सकी। स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्मेंट क्लाउड पर स्थानांतरित करने के लिए आठ से 11 नवंबर तक रजिस्ट्री को बंद रखा था। 12 नवंबर को जब रजिस्ट्री कार्यालय खुला तो वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सहायक निबंधक कार्यालय सदर एक में दिनभर में कुल आठ रजिस्ट्री हुई, जबकि सदर दो में महज 10 रजिस्ट्री हो सकी। फूलपुर जहां पर सर्वाधिक रजिस्ट्री की उम्मीद थी वहां पर 12 बैनामे हुए। करछना में पांच, सोरांव में सात बैमाने हुए। बारा मे...