गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। चार दिन तक सर्वर शिफ्टिंग के बाद बुधवार को खुले रजिस्ट्री विभाग में क्रेता-विक्रेता और गवाहों की भीड़ उमड़ गई, लेकिन सर्वर ने काम नहीं किया। तहसील सदर के दोनों सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में 62 रजिस्ट्री ही हो सकी है। सामान्य तौर पर 125 से 150 रजिस्ट्री होती है। इसी प्रकार आवेदन अपलोड करने में भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रजिस्ट्री विभाग के मेघराज क्लाउड सर्वर को अब नेशनल क्लाउड सर्वर से जोड़ा गया है। इस बदलाव की वजह से लंबे समय से चली आ रही सर्वर संबंधी समस्या दूर होने की संभावना थी लेकिन सर्वर ने पहले ही दिन लोगों को मायूस कर दिया। रजिस्ट्री विभाग ने रजिस्ट्री का समय एक घंटे बढ़ा दिया इसलिए शाम 6 बजे तक रजिस्ट्री होती रही। चार दिन रजिस्ट्री कार्यालय में आवेदन और रजिस्ट्री नहीं होन...