बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- चार दिन बाद खत्म हुई सफाई कर्मियों की हड़ताल, शहर की सफाई फिर से शुरू राजगीर, निज प्रतिनिधि। शहर में बीते चार दिनों से चल रही सफाई कर्मियों की बेमियादी हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई। संघ के नेता बादल कुमार ने बताया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ यह हड़ताल नगर परिषद अधिकारियों और सफाई कर्मियों के बीच समझौते के बाद समाप्त हो गया। सफाई कर्मी काम पर लौट आए और शहर में सफाई का काम फिर से शुरू हो गया। राजगीर नगर परिषद की सभापति जीरो देवी ने बताया कि सफाई कर्मियों की सभी मांगें पूरी कर दी गई हैं। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश भगत ने बताया कि हड़ताल में शामिल कर्मियों को फिर से बहाल करने का आश्वासन मिला है। अगर एक मार्च तक सभी कर्मियों की बहाली नहीं हुई, तो सफाई कर्मचारी फिर से आंदोलन करेंगे। सफाई कर्मियों ...