सीतामढ़ी, अक्टूबर 29 -- सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर शनिवार को छठ घाट बनाकर नदी में स्नान करने के क्रम में डुबे लापता युवक का शव सोमवार को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दक्षिण बागमती नदी के किनारे झाड़ी में अटका मिला। मृतक की पहचान अख्ता गांव निवासी राजकिशोर उपाध्याय के करीब 16 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया गया। विदित हो कि बागमती नदी के अख्ता घाट पर छठ घाट बनाने गये पांच युवक स्नान करने के क्रम में बागमती नदी के गहरे पानी में डुब गये। इससे छठ घाट बनाने गये अन्य साथियों ने बागमती नदी की मुख्य धारा में तैरकर दो युवक का जान बचा लिया गया। वहीं स्थान...