हापुड़, अक्टूबर 16 -- शहर के मीट कारोबारी और उनके करीबियों के घर व प्रतिष्ठान पर चल रही आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई बृहस्पतिवार दोपहर बाद खत्म हो गई। इस दौरान आयकर विभाग की टीम अपने साथ कई अहम दस्तावेजों को लेकर गई है। इस मामले में कई खुलासे होने की संभावना है। हालांकि आयकर विभाग की टीम की ओर से अभी इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। आयकर विभाग की टीम के वापस जाने पर जिले के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। बीते सोमवार को आयकर विभाग की दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने ईदगाह रोड स्थित मीट कारोबारी हाजी यासीन, आवास विकास निवासी असलम के साथ-साथ श्रीनगर स्थित कर अधिवक्ता नितिन गर्ग और कृष्णानगर स्थित गौरव के घर और प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने मीट कारोबारी के करीबी बुलंदशहर रो...