बिजनौर, सितम्बर 12 -- जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने करीब चार दिन बाद गुरुवार दोपहर यहां आकर रावली तटबंध के कटान पर चल रहे कार्यों की सुध ली। अफसरों को निर्देश दिए, कि ऐसी परियोजना बनाएं कि ये तटबंध 100 साल भी न टूटे। उन्होंने गंगा मैया की पूजा अर्चना भी की। गुरुवार की दोपहर आए राज्यमंत्री दिनेश खटीक के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान बॉबी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह व सिंचाई विभाग के अफसर मौजूद रहे। लोगोें का कहना था, कि बगल के हस्तिनापुर से विधायक होने के नाते राज्यमंत्री दिनेश खटीक को पहले ही आना चाहिए था। उधर इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने बताया, कि शासन से पहले जिले के प्रभारी मंत्री के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के निर्देश थे। इसके बाद ही इनका दौरा होना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...